एम डब्ल्यू ए की प्रदेश सह सचिव महिला मोर्चा बनी ज्योति मौर्या

एम डब्ल्यू ए की प्रदेश सह सचिव महिला मोर्चा बनी ज्योति मौर्या

एम डब्ल्यू ए की प्रदेश सह सचिव महिला मोर्चा बनी ज्योति मौर्या

जौनपुर उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित संरक्षण एवं उनके मान-सम्मान के लिए संघर्ष व सामूहिक शक्ति से उनकी आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से संगठन "मीडिया बेलफेयर एसोसिएशन" की स्थापना की गई है। संस्थापक मंडल में पूरे भारत बर्ष से 51 वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है जिनके द्वारा इस संगठन की स्थापना की गई है।साथ ही साथ 51 वरिष्ठ समाजसेवियों को संरक्षक मंडल में शामिल करते हुए 101सदस्यीय मार्ग दर्शक मंडल की संरचना हुई है, उसके बाद राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडलीय, जनपदीय एवं तहसील कार्यकारिणी की संरचना होगी जिसका प्रारंभ एवं प्रगति पर है । संगठन में स्वेच्छा से जुड कर दायित्व ग्रहण करते हुए संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी व उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इच्छुक साथी सादर आमंत्रित हैं। संगठन पत्रकारों के साथ-साथ आम जनमानस के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, फर्जी मुकदमें रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव समर्पित भाव से कार्य करेगा।

इसी क्रम में बताते चले कि जौनपुर जिले की निवासी पत्रकार ज्योति मौर्या को मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश सह सचिव महिला शाखा के पद पर नियुक्त किया गया है।

वही पद भार ग्रहण कर ज्योति मौर्या ने यह पूर्णरूपेण आश्वासन दिया कि मैं संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी का पूरी संजीदगी से निर्वहन किए जाने की प्रतिबद्धता भी जताती हूं।

मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाती हूँ की यह जिम्मेदारी मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगी और अतिशीघ्र समस्त कार्यकारिणी का बिधिवत गठन करने में सहयोग प्रदान करूंगी, जिससे संगठन की प्रत्येक इकाई को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष धनन्जय पांडेय,प्रदेश महामंत्री शिवांशु मिश्रा और प्रयागराज जिलाध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने जौनपुर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचकर मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जौनपुर पदाधिकारियो से मुलाकात कर बैठक की।

तथा बैठक उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को संगठन का आईडी कार्ड प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवांशु मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय पांडेय,जिलाध्यक्ष प्रयागराज चंद्रेश दुबे,जिलाध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार,जिलाउपाध्यक्षश्याम बहादुर यादव, ज्योती मौर्या, काजल विश्वकर्मा, वंदना चौहान,कृष्णा सिंह यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे