उच्च न्यायालय के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

उच्च न्यायालय के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

उच्च न्यायालय के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

ठेकेदार के पैसे का नहीं किया जा रहा भुगतान

मछली शहर नगर पंचायत के ठेकेदार खदेरन पुत्र अहिवरन ग्राम कंधापुर  तहसील मछली शहर के द्वारा नगर पंचायत में भिन्न-भिन्न स्थानों पर नाली व खड़ंजे का निर्माण कराया गया जिसमें खड़ंजा का पैसा तो मिल गया पर नाली का पैसा नहीं मिल पाया  नगर पंचायत के अंतर्गत ठेकेदार ने नंदलालकापुर ,बरईपार तिराहा के पास नई आबादी क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में नाली व खड़ंजा का कार्य कराया गया था जिसमें खड़ंजा का ठेका हुआ था पर नाली का  नहीं हुआ था मोहल्ला वासियों के विरोध करने पर खड़ंजा नहीं लगाने दिया जा रहा था जिससे कार्य में कुछ बाधा आई परंतु  आधिसाशी अधिकारी  धीरज सिंह के कहने पर हमने खड़ंजे का भी निर्माण किया तो खड़ंजा का पैसा मिला परंतु नाली का पैसा अभी तक नहीं मिला। जब पैसे की बात अधिकारी से कहता हूं तो वे कहते हैं कि आपने नाली नहीं बनाया  है जबकि मैंने खड़ंजा‌ व नाली का कार्य पूरा करा दिया है पैसा देने से  अधिकारी के टालमटोल कर रहे हैं|