भाजपा विधायक ने बिजली कटौती पर सीएम को लिखा पत्र
भाजपा विधायक ने बिजली कटौती पर सीएम को लिखा पत्र
चंदौली के आमजन के साथ अब जनप्रतिनिधियों को भी बिजली कटौती को लेकर समस्या होने लगी है। ऐसे में किसानों की समस्या और फसलों की सिंचाई की दिक्कतों को देख सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गुहार लगाया है। हालांकि आमजन और जनप्रतिनिधियों में बेतहासा बिजली कटौती को लेकर बेचैनी साफ दिख रही है। परन्तु बिजली विभाग के ढ़ीठ अफसरों के ऊपर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। किसानों के खेती व उमस भरी गर्मी को देखते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देकर चन्दौली में निर्बाध 18 घण्टे बिजली आपूर्ति का मांग किया है। इस पर सीएम ने जिले में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। विधायक के मांग से अब किसानों व आमजनमानस को बिजली समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बिजली कटौती के पीछे अफसरों की कार्यशैली को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे है। किसानों की समस्या को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देकर जिले में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति देने का मांग किया। कहा कि सैयदराजा विधानसभा सहित जिले में अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है। जिले में अधिकांश हिस्से में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग व फाल्ट के चलते मात्र आठ घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है। कृषि प्रधान जिले में बारिश न होने से बिजली की खपत के साथ कृषि कार्य अवरुद्ध हो गया है। जिले में इस साल 1.26 लाख हेक्टेयर की भूमि पर खरीफ की फसल की बुआई की गई है। बिजली आपूर्ति की समस्या से सरकारी नलकूप, ट्यूबवेल व पम्प कैनाल नहीं चल पा रहे है। इस पर सीएम ने मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध करवाने का विधायक को भरोसा दिया। बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारू होने से किसानों व आम जनमानस को काफी सहूलियत हो जाएगी। साथ ही फसलों की सिंचाई में आने वाली दिक्कतें दूर होगी।
