किसान डीएपी उर्वरक के लिए परेशान

किसान डीएपी उर्वरक के लिए परेशान

किसान डीएपी उर्वरक के लिए परेशान

संवाददाता - दीपक सिंह चौहान

-जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील के मुंंगरा बादशाहपुर विकास खंड के  साधन सहकारी समिति लि. गरियांव गोदाम में किसानों को डाई के लिए भटकना पड़ रहा है, जो किसान 1400 रूपये प्रति बोरी जमा पहले किये थे उन्हें दिनांक 01/11/2022 को खाद दी गयी! बाकी लोग खाली हाथ वापस लौट गयेे! किसानों की मांग ज्यादा है लेकिन सरकार द्वारा संचालित यह गोदाम में मांग से कम  खाद आ रही है जिससे आलू और रवि की फसलों को बुआई में दिक्कत आ रही है! यहाँ के सचिव का कहना है कि 5/11/2022 को पुनः खाद आयेगी जो अभी तक आयी नहीं है,दूसरी खेप आने पर  जो किसान पैसा एडवांस दिया होगा उसे प्राथमिकता दी जायेगी! दूसरा डीएपी उर्वरक की कीमत बोरी पर अंकित मूल्य से 50 *रुपये अधिक ली जा रही है, मजबूर किसान फिर भी लम्बी लम्बी लाइन लगाकर खरीद रहे हैं! कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है न ही कोई रशीद दी जा रही है! क्या यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है? सरकार पारदर्शिता लाने का प्रयास करती जरूर है, लेकिन सम्बंधित अधिकारी आज खुद सरकार बने हैं!