मनरेगा मजदूरों संघ 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
मनरेगा मजदूरों संघ 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
संवाददाता सूर्य प्रकाश मौर्य
मछलीशहर क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय मछली शहर में क्षेत्र के प्रधान अपने संघ अध्यक्ष के साथ मनरेगा मजदूरों संघ 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर विकास खंड कार्यालय पर वी डी ओ व एडीओ आईएसबी को दिया ज्ञापन| जौनपुर जिले के मछली शहर में कई विकास खंडों पर प्रधान व मनरेगा मजदूरों ने इस बात को लेकर असंतोषजनक है कि जहा पर मनरेगा के तहत कार्य मनरेगा मजदूर कर रहे हैं वहीं उसकी उपस्थिति NMMS APP के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना एक बार 11:00 बजे तथा दूसरी बार 2:00 अनिवार्य कर दिया गया है जिस पर मजदूरों में असंतोष व्याप्त है मजदूर असंतुष्ट होकर कार्य करने से इंकार कर दिया जिससे प्रधानों द्वारा कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है मनरेगा मजदूर ₹213 में दिनभर कार्य नहीं करना चाह रहे हैं उनकी मांग है कि मजदूरी ₹400 की जाए जिससे प्रधान व मजदूर विकास खंड कार्यालय पर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन वी डी ओ एडीओ आईएसबी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किए और अपनी 5 सूत्री मांगों को अमल में लाने के लिए सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने का मां किए। प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए शस्त्र लाइसेंस की भी मांग की है सहायक पंचायत सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानदेय को राज्य सरकार द्वारा अलग से व्यवस्था करने की भी मांग की है पंचायत सहायक के वेतन सरकार द्वारा व्यवस्था किए जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा वादा भी किया गया था जिसका ध्यान दिलाते हुए लोगों ने उस वादे को पूरा करने की बात कहे इस अवसर पर मृत्युंजय बिंद नीलम सरोज प्रभावती आरती रमेश चंद आरती कनौजिया सरिता फुल कुमारी छोटेलाल मीना देवी सुरेश कुमार अमित कुमार बृजलाल अशोक राकेश श्याम सूरत रेनू सौरव पुष्पा सुनील कुमार उषा यादव सहित क्षेत्र के सभी प्रधान मौजूद रहे|
