अलाव तापते समय झोपड़ी में लगी आग, आशियाना हुआ खाक
अलाव तापते समय झोपड़ी में लगी आग, आशियाना हुआ खाक
जौनपुर/मछलीशहर, दिनांक-24/12/2022 दिन शनिवार जौनपुर जिले के तहसील मछली शहर, विकास खंड- मुगरा बादशाहपुर के गाँव बुढन्सापुर की घटना है, पीड़ित नंदलाल चौहान पुत्र स्व टिम्मल चौहान सुबह में उठकर रोज की तरह अलाव जलाकर बैठे हुए थे, सुबह लगभग 6:40 की घटना है वह उठकर पशुओं को चारा डालने चले गये! उनका 5 वर्ष नाती जो वहाँ बैठा हुआ था , वह ईंधन अलाव पर इस दौरान और रख दिया जिससे आग की लपटें ऊपर उठी और मड़हे में पकड़ लिया जिससे वहाँ रखा धान और कपड़े राख हो गया लोगों ने जब सुना तो बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग के आगे सब बेबस नजर आये! पीड़ित नंदलाल चौहान जी चाहते हैं कि सरकार हमारी मदद करे आज भी हम कच्चे घर और झोपड़ी में रहना पड़ रहा है, जिससे हमें बारिश में घर गिरने का भय बना रहता है जो अनाज पैदा हुआ था वो भी इस आग में जल गया! अत: सरकार हमें घर का प्रबंध करें और नुकसान का क्षति पूर्ति करें
