सामुदायिक शौचालय के नाम पर सरकारी पैसो का किया गया दुरूपयोग, जिम्मेदार कौन
सरकारी पैसो का किया गया दुरूपयोग, जिम्मेदार कौन
ग्राम बुढन्सापुर विकास खंड मुंगरा बादशाहपुर तहसील मछली शहर जिला जौनपुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण सन् 2020 में शुरू हुआ जो आज तक पूर्ण नहीं हो सका अर्थात आज भी उसका उद्घाटन तक नहीं हो पाया! शौचालय का रूम बनकर तैयार हो गया था, टाइल्स भी कुछ रुम में लग गए हैं कुछ आज भी बाकी है लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति जो भी है उनकी उदासीनता का नतीजा है कि आज रुम में अगल बगल के लोग उपल और कंडे रख रहे हैं बगल में लगा हैंडपंप का इस्तेमाल जरूर लोगों की सिंचाई में प्रयोग किया जा रहा है ग्राम वासी अलग अलग आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, दूसरे शब्दों में कहें तो लोग कहते हैं अधिकारियों को क्या नही मालूम होता है, सब कमीशन का खेल होता है मुगरा बादशाहपुर विकास खंड पर, लेकिन कैमरे पर कोई बोलना नहीं चाहता! आपको बता दे कि यह शौचालय पूर्व प्रधान के द्वारा बनवाया जा रहा था चुनाव के बाद प्रधान विपक्ष का बन गया और इसके बाद शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप जो आज तक चला आ रहा है! यह सार्वजनिक शौचालय बुढन्सापुर के हरिजन बस्ती में बना हुआ है जिनका मानो कोई सरोकार नहीं कार्य हो या न हो, इनका कहना है प्रधान ,सचिव और विकास खंड के अन्य अधिकारियों का दायित्व है कि वह जांचकर कार्य को पूरा कराये! हम जनता इन सब लफड़े में नहीं पड़ना चाहते, क्योंकि अधिकारी से कौन दुश्मनी लें! इसी गाँव में पंचायत भवन का निर्माण भी सन 2020 से शुरू हुआ था लेकिन आज तक पूर्ण नहीं हो पाया! विकास के नाम पर आरोप प्रत्यारोप जारी है! देखना है कौन इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आता है!
