मिझौडा बाजार में सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान से मचा हड़कंप

मिझौडा बाजार में सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान से मचा हड़कंप

मिझौडा बाजार में सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान से मचा हड़कंप

अधिशाषी अभियन्ता ई० विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड, अकबरपुर (अम्बेडकर नगर) के अन्तर्गत मिझौडा बाजार में सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। अधिशाषी अभियन्ता इं० विनय कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया तथा बड़े बकायेदारों एवं चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे व्यक्तियों के विद्युत लाइनों को विच्छेदित किया गया। चेकिंग के दौरान मिझौडा बाजार में बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कराया अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मिझौडा

बाजार में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे एवं बकाये पर कई विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया, उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता ने लोगो को अवगत कराया है कि वर्तमान में एक मुश्त समाधान योजना लागू है जिसमें घरेलू निजी नलकूप एवं 05 किलोवाट भार तक वाणिज्यिक उपभोक्ता अप्रैल-2022 तक के शत-प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ ले सकते हैं। चेकिंग के दौरान अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसादवशिष्ठ,अधिशासी अभियंता विनय कुमार, कटेहरी एसडीओ उमेश कुमार कटेहरी जेई डीके तिवारी, जे ई राम जन्म गौतम,लाइनमैन तथा संविदा कर्मी चेकिंग में जुटे रहे lअधिशाषी अभियन्ता ने अवगत कराया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा विद्युत बीजकों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी। अधिशाषी अभियन्ता इं० विनय कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत बीजकों का स समय भुगतान करें तथा विद्युत चोरी न करें।