हत्या करने के प्रयास में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

हत्या करने के प्रयास में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

हत्या करने के प्रयास में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने  गैर इरादन हत्या करने के प्रयास की आरोपी  महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार  किया की है।  
मालूम हो कि एक मई की शाम करीब साढ़े छह बजे दबंगो ने फरियाद पुत्र चौथी शाह को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले तीन अभियुक्त 1. सलीम पुत्र फेकू 2. रूकसाना पत्नी हकीमू निवासी गण तिघरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर 3. रामसिंह यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी खुटहन (उचैना) थाना खुटहन के खिलाफ  धारा 147/323/504/506/427/308 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करके तलास कर रही थी आज तीनो आरोपियों  को गिरफ्तार किया है