काशी में 17 अप्रैल से 29 अगस्त तक होंगी बैठकें

काशी में 17 अप्रैल से 29 अगस्त तक होंगी बैठकें

काशी में 17 अप्रैल से 29 अगस्त तक होंगी बैठकें

वाराणसी, भारत G-20 Summit 2023 की अगवानी कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस समिट की 6 बैठकें होंगी। ये बैठकें अप्रैल माह से अगस्त तक शहर के विभिन्न आयोजन स्थलों पर प्रस्तावित हैं। इसे लेकर वाराणसी प्रशासन ने कमर कस ली है और शहर में तैयारियां चल रही हैं। 20 देशों के अतिथियों के लिए शहर बनारस में खास व्यवस्था की जा रही है। 17 अप्रैल से शुरू होकर 29 अगस्त तक होंगी बैठकें| जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए अप्रैल से अगस्त महीने तक जी-20 समूह के देशों के प्रतिनिधि वाराणसी आएंगे। सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार वाराणसी में पहली बैठक एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की होगी, जो 17 से 19 अप्रैल को होगी। इसके अलावा यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल बैठक 13 से 15 जून। डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप बैठक 16 से 17 अगस्त। डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप बैठक  एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 19 अगस्त और सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक 28 -29 अगस्त को होगी। डीएम ने बताया कि मेहमानों की अगवानी शहर को सजाने और  का काम चल रहा है। सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां एक माह पहले ही सौंप दी गयी है। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक मार्ग के दोनों तरफ आकर्षक सजावट की जाएगी साथ ही पूरे शहर में उद्यान विभाग द्वारा फूलों से सजावट की जाएगी। घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।