सफलता की ऊंचाई को पाने के लिए लगाई गुहार...

सफलता की ऊंचाई को पाने के लिए लगाई गुहार*

सफलता की ऊंचाई को पाने के लिए लगाई गुहार...

सुरेरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर नाथ मंदिर पर पधारे आनंद दुबे जी जो कि बसपा से विधायक पद के प्रत्याशी है शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा भोलेनाथ जी के दरबार में आकर बाबा भोलेनाथ जी से चुनाव जीतने के संदर्भ में प्रभु भोलेनाथ जी से विनती किए प्रार्थना किए की हम इस चुनावी माहौल में उच्च स्थान प्राप्त करें |

01/03/2022 को 02:53 पर बसपा से विधायक पद के प्रत्याशी मड़ियाहूं विधानसभा से आए आनंद दुबे जी का आगमन हुआ और उनके स्वागत में उपस्थित ग्राम प्रधान अनिल कुमार तथा उनके साथी भूपेंद्र राय जी भी और साथ ही साथ ग्रामवासी भी उनके स्वागत में उपस्थित रहे आनंद दुबे जी के स्वागत में शामिल हुए स्वागत के उपरांत आनंद दुबे जी मंदिर के अंदर जाकर प्रभु भोलेनाथ जी तथा श्री हनुमान जी के समक्ष कर जोड़ कर अपनी विनती किए अपनी मन्नत मांगे तथा जनता से आशीर्वाद लिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हमें सेवा का अवसर अवश्य दें अन्य नेता वादा करते हैं और अंततः जीत हासिल करने के पश्चात भी उस कहे हुए कार्य को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन हमारा यह मानना है कि हम किसी भी चीज के लिए या किसी भी कार्य के लिए हम आपको आपके समक्ष कुछ नहीं बोलना चाहेंगे हम बस इतना कहेंगे की इस बार आप हमें सेवा का अवसर अवश्य दें हम किसी कार्य को करने के लिए कहते नहीं बल्कि उसे हम कर दिखाने वाले नेताओं में से एक है और मड़ियाहूं विधानसभा के सभी जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई भी गांव मड़ियाहूं विधानसभा के अंतर्गत जितने भी गांव हैं कोई भी गांव अछूता नहीं रहेगा विकास को लेकर और निवेदन है कि पहले आस्थान का बटन दबाकर पहले स्थान पर स्थापित करने की कृपा करें आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मड़ियाहूं की धरती याद करेगी ऐसा मैं व्यवस्था लागू कर लूंगा |

  जब उनसे यह प्रश्न किया गया कि भाजपा तो कह रही है की हमारे शासनकाल में विकास चरम पर हुआ है |

 तब आनंद दुबे जी का यह जवाब रहा हम भी भाजपा में ही थे लेकिन यहां भाजपा नहीं लड़ रही है यहां जो व्यवस्था है जाति विशेष की सोच रखने वाले आशीष पटेल भाजपा किसी कार्यकर्ता को या अपना दल टिकट मिलता तो मैं बगावत नहीं करता चुनाव नहीं लडता |

जब दूसरा प्रश्न किया गया कि बेरोजगारी एक प्रचंड मुद्दा है चुनाव में तो उसके लिए आप क्या समस्या का समाधान कराना चाहेंगे |

तो उनका जवाब रहा कि वह स्वयं को एक व्यवसाई बताते हुए वह किसी इंडस्ट्रियल एस्टेट की बातें कर रहे थे जो कि इसी प्रकार से बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने हेतु कुछ उपाय करेंगे ऐसा उनका कहना है और उन्होंने यह भी कहा है कि देखिए हम नेता नहीं है हम बोलने में विश्वास नहीं करते हैं बल्कि करने में विश्वास रखते हैं जो जो हम कार्य कर देंगे वह कोई और नेता नहीं कर पाएगा ऐसा उन्होंने कहा | तत्पश्चात उन्होंने

विजय टाइम्स /आनंद कुमार मौर्य