समाजसेवी संदीप प्रजापति ने डोभी सुहेलदेव ठहराव को लेकर सांसद बीपी सरोज से बात की

समाजसेवी संदीप प्रजापति ने डोभी सुहेलदेव ठहराव को लेकर सांसद बीपी सरोज से बात की

समाजसेवी संदीप प्रजापति ने डोभी सुहेलदेव ठहराव को लेकर सांसद बीपी सरोज से बात की

डोभी क्षेत्र चंदवक थाना अंतर्गत  देवलासपुर निवासी भाजपा किसान मोर्चा मंडल बजरंग नगर अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने केराकत तीर्थराज मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा मछलीशहर सांसद माननीय बीपी सरोज जी से मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को रखा। समाजसेवी संदीप प्रजापति ने मुख्य समस्या को लेकर जो गाजीपुर से आनंद विहार जाने वाली सुहेलदेव का ठहराव डोभी रेलवे स्टेशन पर निरस्त करने से आम जनता को हो रही गंभीर समस्या को लेकर चर्चा की। समाजसेवी संदीप प्रजापति ने कहा कि सुहेलदेव ट्रेन प्रयागराज लखनऊ से होते हुए दिल्ली को जोड़ती है। ट्रेन का ठहराव निरस्त होने से 4 जिलों को जोड़ने वाली डोभी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले एवं वहां आसपास के दुकानदार ,चालक, यात्रीगण को काफी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संदीप प्रजापति ने माननीय सांसद बीपी सरोज जी से अविलंब माननीय रेल मंत्री जी से संपर्क करते हुए आमजन को हो रही इस परेशानी से निजात दिलाने हेतु पुनः सुहेलदेव ट्रेन का ठहराव डोभी रेलवे स्टेशन पर कराने हेतु निवेदन किया

रिपोर्ट सुनील यादव