50 रुपये से अधिक पर बिक रही यूरिया, दर- दर भटक रहे किसान
50 रुपये से अधिक पर बिक रही यूरिया, दर- दर भटक रहे किसान
संवाददाता- दीपक सिंह चौहान
साधन सहकारी समिति लि. गरियांव में उर्वरक की किल्लत ब्लैक में हो रही विक्री अधिकतम खुदरा मूल्य से 50 रुपये से अधिक पर बिक रही यूरिया किसानों के लिए डाई के बाद यूरिया के लिए भी दर- दर भटकने के बाद भी नही मिल पा रही है! किसानों के साथ हो रहा है अन्याय! इस समिति से प्रभावित हो रहे गाँव में बुढ़न्सापुर, नडा़र, अहमदपुर, कर कोली, चीतापुर, गरियांव , मुडा़व,करौर, महेन्द्रू आदि गाँवो में पूर्ति होती थी, लेकिन इस वर्ष समिति में मांग से कम खाद आने के कारण किसानों में आक्रोश है! लोग परेशान है ,वही प्राइवेट दुकानों पर MRP से अधिक 330 से 350 रुपये में यूरिया बिक रही है! कुछ किसानों को छोड़कर सभी किसानों में इस बात को लेकर नाराजगी है! किसानों की रवि की फसल की सिंचाई के बाद यूरिया उर्वरक का छिड़काव किया जाना था, लेकिन सरकारी गोदामों में यूरिया है ही नहीं, किसान जानना चाहते हैं कि उर्वरक की उपलब्धता क्यों नहीं हो पा रही है! सरकार से अपेक्षा है कि यूरिया की कमी की पूर्ति जल्द से जल्द की जाये और अवैध रूप से अधिकतम खुदरा मूल्य से ली जाने वाली राशि पर रोक लगे!
