गाजीपुर-कटरा मां वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेन का डोभी में हुआ स्वागत

पूर्वांचल के लोगों को दीपावली का बड़ा तोहफा

गाजीपुर-कटरा मां वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेन का डोभी में हुआ स्वागत

चंदवक जौनपुर ..

केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णो नें गाजीपुर से जम्मू कटरा के लिए नई ट्रेन चलाकर पूर्वांचल के लोगों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। डोभी स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (14611) का ठहराव 3 नवंबर दिन शुक्रवार को सुबह 9.35 पर होना था । लेकिन ट्रेन के लेट होने के कारण उक्त ट्रेन डोभी स्टेशन पर 2:05पर पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों नें माता वैष्णो देवी का जयकारा लगाते हुए जम्मू जाने वाले यात्रियों को फल देकर उनका स्वागत किया। ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को माला पहनाकर उपस्थित लोगों नें केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया। 

विदित हो कि कटरा से जो ट्रेन (14612) वापसी आना था वही अपने निर्धारित समय से लेट हो गयी जिसके चलते गाजीपुर से चलकर कटरा जाने वाली अप 14611ट्रेन डोभी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 9:35 की बजाय 2:05 बजे पहुंची। फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। यह ट्रेन चलने से पूर्वांचल के लोगों का वैष्णव देवी यात्रा का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया । इस अवसर पर समाजसेवी अजीत सिंह , रामेश्वर सिंह , अरविन्द पाण्डेय , जयप्रकाश राम , प्रधान अमरजीत यादव बाले , महेंद्र प्रजापति, वीरेंद्र सिंह , मोहन सिंह , बबलू यादव , बबलू दीक्षित पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।