गोमती नदी में अज्ञात युवक का मिला शव, क्षेत्र में हड़कम्प
शव के कमर मे पत्थर और पैर रस्सी से बंधा होना हत्या की आशंका जतायी जा रही हैं
जौनपुर चन्दवक थाना अंतर्गत ग्राम बराइक्षाबीर स्थित गोमती नदी में अज्ञात युवक के शव को बहता हुआ देख क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची चन्दवक थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए शिनाख़्त एवं कार्यवाही मे जुटी। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि नदी के उपर बने पुल से गुजर रहे कुछ राहगीरों कि नजर गोमती नदी मे बहते हुए शव पर पड़ी। यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना चन्दवक पुलिस को दी, मौके पर पहुंची चन्दवक पुलिस ने शव को बाहर निकल कर कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुशार मृतक के शरीर पर नीली पैट व टीशर्ट हैं शव का पैर रस्सी से बाधा हुआ था उसकी कमर मे पत्थर लटकता मिला।क्षेत्र के गोमती नदी में अज्ञात शव मिलने से लोगो मे दहसत का माहौल व्याप्त है।
