भ्रष्ट लेखपाल के सह पर भू माफिया ने किया रातों-रात अवैध निर्माण, आरोप
राम श्रृंगार यादव की गुंडई व दबंगई अभी भी बरकरार है नहीं शासन का डर है और नहीं प्रशासन का
जौनपुर \ ग्राम कोचारी तहसील मड़ियांहूं थाना सुरेरी जिला जौनपुर लालचंद पुत्र अभिमन्यु यादव आरोप है की
प्रार्थी के ग्राम में आराजी नंबर 321क/0.113 जो भूमि वर्तमान खतौनी में भवन खाते में अंकित है, बताते है की दबंग व भू माफिया किस्म के राम श्रृंगार यादव पुत्र मुरलीधर यादव व आशीष यादव पुत्र राम श्रृंगार यादव जो कि उसी गांव के निवासी हैं के द्वारा अवैधानिक तरीके से कब्जा किया जा रहा है ,
आरोप है की भ्रष्ट लेखपाल की मिली भगत से भू- माफिया किस्म के राम श्रृंगार यादव के द्वारा रातों रात अवैध निर्माण किया रहा था| जिसको लेकर अवैध निर्माण रोकने के लिए आपातकालीन सेवा 112 पर शिकायत किया गया जिससे अवैध निर्माण रोका जा सके। लेकीन वहा ठिक उल्टा हो गया।
एक कहावत कहीं गई है, "उल्टा बेट कुदार बैठाना" बिल्कुल ठिक यही हुआ। अवैध निर्माण और तेज हो गईं
बताते हैं कि लेकिन मनबढ़ भू-माफिया किस्म के राम श्रृंगार यादव पुत्र मुरलीधर व आशीष यादव पुत्र राम श्रृंगार यादव की गुंडई व दबंगई अभी भी बरकरार है नहीं शासन का डर है और नहीं प्रशासन का। बताते है की भू- माफिया किस्म के राम श्रृंगार यादव के पास जे.सी.बी व पांच ट्रैक्टर तथा मौजे में कई मंजिला बेस कीमती मकान तथा 20 बीघा से अधिक भूमि धरी जमीन आदि भी है।
जिससे कमजोर व असहाय प्रार्थी ने शासन से न्याय की गुहार लगाई है तथा अवैध निर्माण हो रहे व भू- माफिया किस्म के राम श्रृंगार यादव पुत्र मुरलीधर यादव, आशीष यादव पुत्र राम श्रृंगार यादव पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाय
इसके संदर्भ में प्रार्थी ने जनसुनवाई पर भी शिकायत दर्ज की व जौनपुर उप जिलाधिकारी तहसील मड़ियांहूं को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था।
विजय प्रताप टाइम्स
