जौनपुर बसगीद ,ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बाटा कम्ब्बल
जौनपुर बसगीद ,ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बाटा कम्ब्बल
जौनपुर बसगीद ,ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बाटा कम्ब्बल
जौनपुर के ग्रामसभा बसगीद में मिली ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने की अपने ग्राम प्रधान कि सराहना।
प्रधान रामप्रसाद यादव अपने ग्रामवासियों को अपना वोटर नहीं परिवार समझ कर उनकी हर सेवा करने में लगे रहते हैं।
वह उद्योगपति होने के बावजूद भी प्रतिमाह समय निकालकर ग्रामीणों कि सुधि लेते हुए उनकी हर सम्भव मदद करते रहते हैं।
देखिए इस रिपोर्ट में गाँव कि जनता ने क्या कहा अपने प्रधान के विषय में और एक झलक प्रधान रामप्रषाद यादव के बयान
ब्यूरो रिपोर्ट केशी मिश्रा जौनपुर
