दलित उत्पीड़न का मामला पहुंचा मंत्रालय....

दलित उत्पीड़न का मामला पहुंचा मंत्रालय....

दलित उत्पीड़न का मामला पहुंचा मंत्रालय....

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के ज्ञान दायिनी  शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसली का मामला जैसे ही अनुसूचित जाति आयोग तक पहुंचा आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने सदस्य डॉ अंजू बाला के साथ प्रतिनिधिमंडल को सच्चाई जानने के लिए घटनास्थल पर भेजे। घटनास्थल पर एसडीएम केराकत बी.एस.ए. खंड विकास अधिकारी के साथ साथ सीओ केराकत व थानाध्यक्ष चंदवक की मौजूदगी में  जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर संतोष प्रकट करते हुए ऐसे कृत्य करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अगर इस तरह की घटना की पुनरावृति होगी तो आयोग सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा शिक्षक के लिए गुरु और शिष्य का संबंध होना चाहिए न कि जातिवाद।

सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स