जौनपुर/ उत्तर रेलवे, 10 दिसम्बर से लोकल टिकट मिलेंगे.

जौनपुर/ उत्तर रेलवे, 10 दिसम्बर से लोकल टिकट मिलेंगे.

जौनपुर/ उत्तर रेलवे, 10 दिसम्बर से लोकल टिकट मिलेंगे.

जौनपुर। उत्तर रेलवे के 31 ट्रेनों में 10 दिसम्बर से लोकल टिकट मिलने लगेगा। इसमें वरुणा एक्सप्रेस के स्थान पर वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाली शटल एक्सप्रेस सहित जौनपुर से होकर गुजरने वाली मात्र तीन ट्रेनें शामिल हैं। बाकी ट्रेनों में आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा करनी पड़ेगी। यह जानकारी सिटी स्टेशन के अधीक्षक एके उपाध्याय ने दी है। वाराणसी से चलकर जफराबाद-जौनपुर सिटी स्टेशन होते लखनऊ को जाने वाली शटल एक्सप्रेस तथा वाराणसी से चलकर जौनपुर सिटी स्टेशन होते जम्मूतवी को जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में 10 दिसम्बर से लोकल टिकट मिलने लगेगा। इससे शटल एक्सप्रेस से जौनपुर सिटी स्टेशन से लखनऊ तक यात्रा करने में 95 रुपए का टिकट लेना होगा। इसके पूर्व वाराणसी से प्रतिदिन लखनऊ जाने आने वाली उक्त एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 120 रुपए प्रति यात्री निर्धारित था। वह भी पहले से टिकट आरक्षित कराने की जहमत भी उठानी पड़ती थी। इसी प्रकार जौनपुर जंक्शन से होकर बरेली तक जाने वाली 14235 तथा 14236 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए लोकल टिकट उपलब्ध होगा। जौनपुर से लखनऊ जाने के लिए यह भी ट्रेन काफी उपयुक्त है। सिटी स्टेशन अधीक्षक एके उपाध्याय ने बताया कि अब इन 31 ट्रेनों की सामान्य बोगियों पर लगा डी-1, डी-2 का बोर्ड हटा दिया जाएगा। पहले सामान्य टिकट आरक्षित कराने........