जौनपुर/ अरहर के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप

जौनपुर/ अरहर के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप

जौनपुर/ अरहर के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप

नौपेड़वा(जौनपुर)
 बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर डीह गांव के समीप अरहर के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने ने शनिवार को हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँचे सीओ सदर रणविजय सिंह एवं थानाध्यक्ष बक्शा दिब्य प्रकाश सिंह की मौजूदगी में कुछ अवशेष को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई जबकि अन्य अवशेष को पुलिस ने जमीन में गड़वा दिया है। 
उक्त गांव में रेलवे लाइन के समीप एक अरहर के खेत में सुबह कोई शौच हेतु गया था। अरहर में जाते ही पशु का शिर, हड्डी व मांस के लोथड़े फेंके हुए थे। किसी ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को दी तो थोड़ी ही देर में तमाम पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुँच गई। एसओ ने घटना की जानकारी सीओ सदर को दी। 12 बजे तक सीओ भी मौके पर पहुँच शिर व कुछ मांस को कब्जे में लेते हुए पशु चिकित्सक को जांच हेतु सौंप दिया गया। पुलिस ने अन्य अवशेष को खेत में गड़वा दिया। सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है। आरोपियों की भी जल्द पहचान कर ली जाएगी