दुर्गा प्रसाद यादव का साम्राज्य हुआ ध्वस्त...

दुर्गा प्रसाद यादव का साम्राज्य हुआ ध्वस्त...

दुर्गा प्रसाद यादव का साम्राज्य हुआ ध्वस्त...

अवैध रूप से बनाया गया था यीशु प्रार्थना स्थल जो जीवन ज्योति ईसाई मिशनरी के नाम से था चर्चित...

जौनपुर चंदवक। स्थानीय थाना अंतर्गत भुलनडीह गांव में स्थित समाधि स्थल पर गांव के ही दबंग एवं मनबढ़ किस्म के दुर्गा प्रसाद यादव ने तीन मंजिला अवैध निर्माण करवा लिया था,किसी के द्वारा उच्च अधिकारियों से इस अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की गई थी इसी क्रम में जब कुछ दिनों पूर्व राजस्व व पुलिस की टीम जब अवैध अतिक्रमण की पैमाइश करने गई थी तो वहां लगभग दो दर्जन दबंगो ने राजस्व टीम पर जमकर पथ्थरवाजी कर हमला बोला जिसमें राजस्व कर्मी, उनकी गाड़ी और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें चंदवक थाने में दबंगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था और उसमें कुछ लोग अभी जेल भी चले गए हैं उसी  क्रम में जौनपुर जनपद की एसडीएम नेहा मिश्रा जिनको जनता न्याय प्रिय अधिकारी के रूप में देखती है ने चार थानों की फोर्स व लगभग एक दर्जन बुलडोजर के साथ अवैध अतिक्रमण करने वाले स्थान पर धमक पड़ी और उसको चंद समयो में जमीदोज कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अतिक्रमण करने वाले क्षेत्र के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई थी।एसडीएम नेहा मिश्रा की इस कारवाई से केराकत तहसील में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।