भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के भव्य होली मिलन समारोह..
अबीर गुलाल और खुशियों से भरा महोत्सवी माहौल
अबीर गुलाल और खुशियों से भरा महोत्सवी माहौल। ये नजारा है जौनपुर के धर्मापुर निकट मुस्कान पैलेस में आयोजित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह का जहां एक तरफ जगह जगह ऐसे आयोजन किए जा रहे हों संवत जलने के बाद फाल्गुन माह में लोग रंगों कि होली के साथ नए सत्र के आगाज को लेकर भारतीय परंपरा में सराबोर लोग बेकरार हैं वहीं इस होली मिलन समारोह को आयोजित कर धर्मापुर बीजेपी मण्डल के कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरने का भी पुख्ता इंतजाम किया गया कार्यक्रम का आयोजन श्री अजय प्रताप पाल ने किया जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष धर्मापुर राधेश्याम विश्वकर्मा ने किया बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जौनपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे उन्होंने कार्यक्रमस्थल पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए भाजप जनों को एक बार फिर कमर कस कर चुनावी मैदान में डटने का निर्देश दिया जिससे कि विपक्ष के मंसूबो पर फिर से पानी फेरने का काम आसानी से हो सके। उन्होंने अपने सम्बोधन में मोदी व योगी सरकार कि उन तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया जो कि उनके मुताबिक विरोधी दलों को नहीं दिखती श्री हरेंद्र प्रताप सिंह अपना तूफानी सम्बोधन कर ही रहे थे कि मंच के सामने बैठे समर्थकों का मनोबल ऊबाल मार रहा था कार्यक्रम स्थल तालियों कि गड़गड़ाहट से गूंज उठा
