तमंचा लेकर बन रहा था शेर पुलिस ने कर दिया ढेर, हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार
तमंचा लेकर बन रहा था शेर पुलिस ने कर दिया ढेर, हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार
विजय प्रताप टाइम्स संवाद....
चंदवक जौनपुर..
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के ऊपर लगभग एक दर्जन से उपर मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं ।चंदवक पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन व डीएसपी केराकत गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण में जब एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसका नाम प्रदुम्न शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी अमिलिया थाना चंदवक का रहने वाला है जो कहीं भागने की फिराक में था की चन्दवक थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने अपने पुलिस मयफोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर अमिलिया नहर के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखकर न्यायालय भेज दिया।जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर कम से कम एक दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली चंदवक पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह. बजरंग नगर चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह. हेड .कांस्टेबल विजय दुबे, कांस्टेबल संदीप यादव.कांस्टेबल सूर्यभान सिंह. कांस्टेबल सूरज कुमार आदि रहे मौजूद ।
