लंपी रोग से पशुपालक में दहशत
लंपी रोग से पशुपालक में दहशत
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चंदवक जौनपुर..
चंदवक थाना क्षेत्र के स्थानीय दलित बस्ती में लंपी रोग से ग्रसित गायों का नहीं हो रहा है पशु डाक्टरों द्वारा इलाज पशुपालक द्वारा फोन करने पर भी नहीं आते हैं चिकित्सा अधिकारी एवं डॉक्टर पशुपालकों में काफी आक्रोश हैं ।अब तक कई पशुओं की इस रोग से हो गई है मौत।
इस रोग से हर गांव में लंपिंग रोग से प्रभावित गायो की हो रही हैं मौत मौत का आंकड़ा इतना तेजी से बढ़ रहा है कि पशुपालक हो रहे हैं परेशान पतरही चौकी अंतर्गत घुठठा गांव निवासी संजय यादव की एक माह से लंपी रोग से प्रभावित थी जो लंपी रोग का चपेट में हो गई और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई लेकिन पशु डाक्टरों को कान जू तक नहीं रेंग रहे हैं ।लगातार ऐसा मामला देखने को मिल रहा है। चंदवकथाना क्षेत्र गांव निवासी छेदीराम की भी गाय लंपी रोग अंतिम रूप से प्रभावित हो अपना रूप दिखा रही हैं ।ऐसा मामला आए दिन देखने को मिल रहा है लेकिन पशु डॉक्टरों पर कोईअधिकारी का ध्यान नहीं हैं।पशुपालक ईलाज ना होने पर अपनी गायो को सूनसान जगहों पर छोड दे रहे हैं।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता