सरकार के आदेशो का हो रहा उलंघन, साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुली रही दुकाने
सरकार के आदेशो का हो रहा उलंघन, साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुली रही दुकाने
चंदवक जौनपुर/ साप्ताहिक बंदी के दौरान भी खुली रही दुकानें सड़कों पर दिखी भीड़, चंदवक बाजार के साप्ताहिक बंदी के दौरान बुधवार को खुली रही दुकाने| चंदवक बाजार में साप्ताहिक बंदी का कोई नहीं है असर, शासन-प्रशासन के गाईडलाईन का नहीं हुआ कोई असर। जौनपुर जिला के अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व श्रम विभाग द्वारा साप्ताहिक बंदी का गठन किया गया है, जिसमें बाजार वॉइज सभी बाजारों का बंदी का दिन वाइज गठन किया गया है। जिसमें चंदवक बाजार दिन बुधवार को बंदी का दिन रखा गया है। लेकिन इसके बावजूद दुकानदार दुकान को खोलकर शासन प्रशासन को दे रहे हैं खुली चुनौती। लेकिन अधिकारियों के आदेशों का नहीं हो रहा है पालन, अधिकारियों के बार-बार गाईडलाईन जारी करने के बावजूद दुकानदारों में कोइ रूची नहीं देखने को मिल रहीं हैं। वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है की जब तक सरकार के अधिकारियों का दौरा नहीं होगा तब तक दुकानदारो मे ऐसे दुकान खोलकर चुनौती देते रहेंगे।
