तीन सीओ व 17 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

तीन सीओ व 17 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

तीन सीओ व 17 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

मिर्जापुर। जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पहला फेरबदल किया है। उन्होेंने तीन सीओ, 17 निरीक्षकों और 16 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।

पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में सीओ बने परमानंद कुशवाहा को लालगंज सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। उमाशंकर सिंह को लालगंज से हटाकर अपराध और आंकिक सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण कुमार सिंह के स्थानांतरण से खाली हुए सीओ यातायात के पद पर अनिल कुमार पांडेय की तैनाती की गई है। जिगना थाने काफी दिनों से प्रभारी के रूप में सच्चिदानंद राय तैनात थे। वहां जमालपुर थानाध्यक्ष अरविंद सरोज को प्रभारी बनाया गया है और लाइन में तैनात मनोज कुमार को जमालपुर का नया प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह से शहर कोतवाली में तैनात निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी वासलीगंज रामकुमार सिंह को अपराध शाखा के विवेचना विंग, निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय को अपराध थाना विंध्याचल, अजय विक्रम यादव को अपराध शाखा विवेचना विंग, राकेश कुमार को थाना चुनार से प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है। इरफान अली को थाना अदलहाट से हटाकर निरीक्षक अपराध थाना लालगंज, दिन्नू प्रसाद यादव को थाना अहरौरा से निरीक्षक अपराध कोतवाली देहात में तैनाती दी गई है। सुभाष कुमार यादव को चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ व आयोग सेल का प्रभारी बनाया गया है।
रामनिवास सिंह को चौकी प्रभारी पटेहरा से पुलिस अधीक्षक का वाचक व समन सेल का प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार यादव को विंध्य धाम सुरक्षा से हटाकर अपराध शाखा के विवेचना विंग में तैनाती दी गई है। जय बहादुर यादव को पुलिस लाइंस से हटाकर प्रभारी न्यायालय क्यूआरटी बनाया गया है। चकधारी ओझा को पुलिस लाइंस से हटाकर नक्सल सेल का प्रभारी, सनवर अली को पुलिस लाइंस से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है। प्रेमशंकर तिवारी को पुलिस लाइंस से हटाकर चुनार थाने में अपराध शाखा का निरीक्षक, नीरज कुमार पाठक को पुलिस लाइंस से हटाकर मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से हटाकर रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है।

उप निरीक्षकों में विनय कुमार सिंह को अदलहाट, रामनाथ सिंह को जमालपुर, लालसाहब सिंह को महिला थाना, जवाहर प्रसाद को विंध्याचल, देवेंद्र नाथ राय को हलिया, सुदर्शन पाठक को जिगना, नारद सिंह को मड़िहान, शिवजी यादव को विंध्याचल थाने में तैनात किया गया है। इसी तरह से अखिलेश कुमार सिंह को महिला थाना, नेपाल सिंह को जिगना, शैलेंद्र कुमार शर्मा को पड़री, रामसुरेश को कछवां, विद्या भूषण राय को जमालपुर, सुभाष चंद्र उपाध्याय को अदलहाट, अवधेश कुमार सिंह को हलिया, उदय प्रताप उपाध्याय व अनिल कुमार सिंह को विंध्याचल थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।