शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली महोत्सव अब 7 नवम्बर को मनाई जाएगी ?
शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली महोत्सव अब 7 नवम्बर को मनाई जाएगी ?
शीतला चौकियां धाम: देव दीपावली महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या 7 नवम्बर को मनाई जाएगी जौनपुर ,विगत कई वर्षों की भाती इस वर्ष भी देव दीपावली महोत्सव का आयोजन शीतला चौकियां धाम में किया गया है।इस बार 8 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर चंद्र ग्रहण लगने के दौरान मन्दिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस बात को लेकर मां श्री शीतला कार्यसमिति के बैनर तले आज बैठक हुई। बैठक के दौरान कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने बताया कि इस बार समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है की आगामी कार्तिक पूर्णिमा 8 नवम्बर को चन्द्र ग्रहण लगने के दौरान मन्दिर के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके मद्देनजर देव दीपावली महोत्सव में एक दिन पूर्व 7 नवम्बर को मनाई जाएगी। ग्रहण काल को देखते हुए दिन परिवर्तित किया गया है। इस मौके पर उपस्थित जय बिंद माली, संजय माली ,अनील सोनकर, बसंत माली , समेत अनेक लोग मौजूद रहे।