प्रेमी और प्रेमिका प्यार में पागल होकर के ट्रेन के आगे लगाई छलांग
प्रेमी और प्रेमिका प्यार में पागल होकर के ट्रेन के आगे लगाई छलांग
ब्यूरो ,महावीर सिंह
प्रयागराज जनपद के यमुना नगर करछना थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा बसरिया में दो प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर लिये ! सूचना मिलने पर क्षेत्र मे मचा हड़कंप मामला करछना थाना अंतर्गत आने वाले बसरिया गांव की है जहां पर प्यार में पागल प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया । बताया जा रहा है। कि पूरा मामला प्रेमी जोड़े के परिवार के विरोध के चलते उठाया गया आत्मघाती कदम युवक की पहचान रुपचन्द पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल 21 वर्ष युवती का नाम बबीता पटेल पुत्री लाल चन्द्र पटेल 16 वर्ष के रुप में हुई हैं ।करछना थाना में सूचना होने पर थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह हमराही सहित घटना स्थल पर पहुचें और उच्च अधिकारियों को भी घटना के बारे में अवगत कराया गया और कुछ ही क्षणों में एसडीएम करछना गणेश कनौजिया एवं एसीपी करछना अजित सिंह चौहान मौके पर पहुचें । और घटना के कारणों के बारे में जानकारियां ली जा रही है!
