मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नाबालिक दूल्हे को देखकर लोग रह गए दंग

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नाबालिक दूल्हे को देखकर लोग रह गए दंग

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नाबालिक दूल्हे को देखकर लोग रह गए दंग

 ब्यूरो रिपोर्ट महावीर सिंह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जहां सामूहिक रूप से परिजनों की सहमति से विवाह संपन्न कराए जाने का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खंड विकास अधिकारी एडीओ समाज कल्याण की धन लोलुपता के चलते यह योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही।
अगर देखा जाए तो आज बुधवार के दिन जहां कौंधियारा ब्लाक में 28 नवविवाहित जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। जिसमें एक किशोर की शादी पूरे इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही। वही ग्राम प्रधान गेंदालाल के द्वारा बताया गया की किशोर की शादी हो रही है उसका नाम राजा पुत्र भगवानदास पटेल निवासी महेवा का रहने वाला है। जबकि जिस लड़की से शादी हो रही है वह पवर गांव की अंजू पुत्री सुभाष पटेल है। जबकि वहां मौजूद एडीओ समाज कल्याण सीमा पाल से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि दूल्हा बने राजा की उम्र आधार कार्ड के आधार पर 20 वर्ष है लेकिन वहां मौजूद कई ग्राम प्रधान वह गणमान्य लोगों के द्वारा दूल्हे की उम्र 14 से 15 वर्ष ही बताई जा रही थी।  विवाह संपन्न होने के बाद खंड विकास अधिकारी कौंधियारा मीना सिंह के द्वारा जहां नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर गृहस्ती के सामान व एक लाल पैकेट में चांदी की पायल व पांव की बिछिया दी गई। वही उपहार पाने के उपरांत नवविवाहिताओं के द्वारा जब चांदी के पायल बिछिया को देखा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह गहने चांदी के नहीं है बल्कि स्टील के हैं। वही उपहार पाने वाली नवविवाहिता अनीता देवी के द्वारा बताया गया कि उन्हें जो गहने दिए गए हैं वह चांदी के नाम पर नकली गहने दिए गए हैं। जबकि विकास खंड के ही कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम ने उजागर करने की शर्त पर बताया कि कार्यक्रम में वर वधु पक्ष से आने वाले लोगों को मात्र 5 पैकेट खाने के दिए गए हैं। जिसको लेकर के ग्राम प्रधानों के द्वारा इसका विरोध भी जताया गया। लेकिन ग्राम प्रधानों का विरोध देखने के उपरांत खंड विकास अधिकारी कौंधियारा कार्यक्रम स्थल से तत्काल ही निकल गई।
वही ब्लाक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र के द्वारा नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने विवाहित जोड़ों को उपहार भी दिया। जबकि कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों में बेलसारा, खीरी,अकोढा,भरहरा,बड़गोहना, कौंधियारा,बढहा,एकौनी,ओसा,आंबा,निरौधा, मझिगवां आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।