सूचना
सूचना
सूचना:- सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मेरा बेटा मो. साहिल उम्र 19 साल S/O कयामुद्दीन बहुत ही लापरवाह वो शराबी किस्म का व्यक्ति है। हर समय नशे में धुत्त रहता है और गलत प्रकार के लडकों के संगत में रहता है। अपने माता पिता से कोई सरोकार नहीं रखता है। आए दिन इसकी शिकायते करते रहते हैं गांव वाले, और अपने माता पिता को जान से मरवाने की धमकी भी दिलवाता है। जिसकी सूचना हमने माननीय डीएम वा एसपी सर को दे दी है। उसके द्वारा किसी भी व्यक्ति को शारीरिक मानसिक व आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है या उसके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लेनदेन किया जाता है तो वह एवं सामने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा।इससे मेरा कोई वास्ता व सरोकार नहीं होगा।
पिता कयामुद्दीन
पुत्र स्व. मैनुद्दीन
निवासी ग्राम बसारतपुर
पोस्ट-सादनपुर, थाना-बक्शा, जिला- जौनपुर
