थाना चंदवकपरिसर में बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बुलाई गई बैठक.......

थाना चंदवकपरिसर में बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बुलाई गई बैठक.......

थाना चंदवकपरिसर में बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बुलाई गई बैठक.......

क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में पीस कमेटी की कराइ गई बैठक।

चंदवक थाना क्षेत्र के पड़ने वाले सभी प्रमुख गांव के लोग रहे मौजूद बैठे हुए लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की गई अपील।

थाना अध्यक्ष रमेश कुमार क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने गांव के मुखिया एवं चंदवक बाजार के जनप्रतिनिधियों को बकरीद पर्व के त्यौहार पर अवसर पर शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की कहाँ

थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि त्यौहार शांति और भाईचारे जैसे संबंध हमेशा बनाने की हमेशा जरुरत है।रखने के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी जरूरत है। त्यौहार पर शांति भंग करने वालों को कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर चंदवक ग्राम प्रधान चंद्रीका यादव.रायपुर प्रधान रमेश कुमार यादव. अमर जीत यादव प्रधान गोनौली. कमरूद्दीन अंसारी मुन्ना भारती सोयालाल सोनकर .छोटू गोड़. एवं कई जगह के मौलाना मौलवी आदि पचास के संख्या में चंदवक बाजार जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

रिपोर्ट  सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चंदवक जौनपुर