संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट ज्योति मौर्या
प्रयागराज/ हंडिया कोतवाली के बरौत चौकी अंतर्गत आने वाले माधोपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई वही सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव निवासी संगीता उर्फ रीता पत्नी चंद प्रकाश उर्फ लल्ला उम्र करीब 35 वर्ष की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विवाहिता के पति पर मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया है वही विवाहिता के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले हैं।
*घटना की जानकारी मायके वालों ने हंडिया कोतवाली में दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर* *पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी पति चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम* *रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी*।
परिजनों की तहरीर पर हंडिया पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतिका संगीता पत्नी चंद्रप्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष का विवाह 12 वर्ष पूर्व 2010 में हुआ था विवाह के बाद से ही पति के द्वारा* *विवाहिता को आए दिन परेशान किया जा रहा था बीती रात भी पति पत्नी के बीच मारपीट हुआ था जिसका विवाहिता के शरीर पर चोट के कई निशान हैं मृतिका के तीन बच्चे आदित्य कुमार 9 वर्ष* *प्रभास कुमार 7 वर्ष राजवीर 6 वर्ष है मृतका का पति चंद्र प्रकाश उर्फ लल्ला जोकि गुजरात के* *अहमदाबाद में रहकर ड्राइविंग का कार्य किया करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था 15 दिन पूर्व चंद्रप्रकाश गुजरात से घर वापस आया था और आए दिन पति पत्नी में विवाद होता रहता था वही पति के मुताबिक मृतिका काफी दिनों से बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई वहीं मृतका के पति ने मारपीट की बात भी कबूली है।