तमंचा कारतूस, गांजा व चोरी की मोटर साइकिल समेत आया पुलिस के हत्थे

तमंचा कारतूस, गांजा व चोरी की मोटर साइकिल समेत आया पुलिस के हत्थे

तमंचा कारतूस, गांजा व चोरी की मोटर साइकिल समेत आया पुलिस के हत्थे

जौनपुर/  अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मझगंवा कला खुटहना नहर मार्ग पर मौजूद थी कि थाना गद्दी की तरफ से तेज गति से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी, मोटर साइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया किन्तु चालक द्वारा वाहन नही रोका गया संदेह होने पर हिकमत अमली से घेरकर रोका गया इस पर मोटर साइकिल चालक ने पुलिस वालों को निशाना बनाकर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर किया किन्तु गोली मिस हो गयी कि अभियुक्त तुरन्त मोटर साइकिल मे टंगे हुए झोले को लेकर भागा कि 30-35 कदम जाते- जाते घेरकर पकड लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राज सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह नि0 गदाईपुर थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर, एक झोले मे एक किग्रा नाजायज गांजा व एक चोरी की मोटर साइकिल ग्रे काले रंग की हीरो सुपर स्पलेण्डर जिसपर रजि0नं0- UP 50 AK 4913 लगा है जिसके चेचिस नं0 MBLJAR036J9E11399 तथा इंजन नं0 JA05EGJ9E31218 की जाँच की गयी तो वाहन का रजि0नं0- BR45J4701 ज्ञात हुआ जिसके बारे मे पूछा गया तो बताया कि लंका थाना क्षेत्र वाराणसी से चोरी किया हूं जिसका नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास- 
राज सिह उर्फ गोलू सिंह पुत्र शेषनाथ सिह नि0 ग्राम गदाईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर। 
1-मु0अ0सं0-260/21  धारा-392/411/120बी भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर। 
2-मु0अ0सं0-53/22 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट  थाना जलालपुर, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-100/22  धारा-307 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
4-मु0अ0सं0-101/22  धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।
5-मु0अ0सं0-102/22  धारा-8/20 NDPS ACT थाना जलालपुर, जौनपुर।
6-मु0अ0सं0-103/22  धारा-411/467/468/471 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर।
बरामदगी का विवरण- 
1.एक तमंचा 315 बोर मय एक मिस कारतूस ।
2.एक किग्रा नाजायज गांजा ।
3.एक चोरी की मोटर साइकिल ग्रे काले रंग की हीरो सुपर स्पलेण्डर जिसपर रजि0नं0- UP 50 AK 4913 अंकित है। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.श्री विजय शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर। 
2.उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, थाना जलालपुर, जौनपुर। 
3.का0 आनन्द सिंह, का0 सुनिल यादव, का0 दीपक मौर्या, का0 रामशब्द यादव, का0 योगेश नारायण मिश्र थाना जलालपुर, जौनपुर