जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित दो घायल

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित दो घायल

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित दो घायल

अर्जुन ब्यूरो चीफ
Vijay times
जौनपुर
मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में जिला पंचायत सदस्य समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंवहीं इस दौरान एक अन्य व्यक्ति इसी दौरान गाड़ी लेकर सड़क से जा रहा था। एक्सीडेंट के कारण उसे भी चोट आई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है। CO मछलीशहर द्वारा बताया गया कि तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगीमीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत करियांव गांव में जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान आसपास के खेत से जेसीबी के माध्यम से मिट्टी उठाकर डाली जा रही है। इसी दौरान पवन सिंह के खेत से भी मिट्टी निकाल कर डाली गई। खेत से मिट्टी निकाले जाने को लेकर पवन सिंह द्वारा इसका विरोध किया गया। शनिवार की रात पवन सिंह इस दौरान जब अपनी शिकायत लेकर जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार के पास पहुंचे तो कहासुनी हो गई। देखते-देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे। लाठी-डंडे चलने से जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार और पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी होने पर मीरगंज थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्ष से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान सीओ मछलीशहर अतर सिंह द्वारा बताया गया कि गोली चलने की सूचना पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मामले में तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।