पुलिस ने 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

जौनपुर, थाना चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर हिसामपुर हरिजन बस्ती के पास स्थित बगीचे से समय करीब 4 बजे अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय स्तर के शातिर 4 चोरों की गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से चोरी की 2 चार पहिया वाहन कार व 1 दो पहिया वाहन बुलेट मोटरसाईकिल बरामद किया गया जिसमे से एक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। बताया गया अन्य राज्य व विभिन्न जनपदो से चोरी करके उनका नम्बर प्लेट बदल कर कम दामो में बेचकर अपने विलासिता के शौको को पूरा करने हेतु अपराध में संलिप्त रहते है। उक्त बरामद वाहन में से एक नयी चमचमाती गाड़ी मारुति SWIFT DEZIRE( ग्रे कलर) की थाना सादात , गाजीपुर व दूसरी नयी चमचमाती गाड़ी मारुति SWIFT DEZIRE CNG (सफेद ) की थाना कैण्ट वाराणसी से व नयी बाइक ROYAL ENFIELD BULLET ( हरा रंग) कलकत्ता पश्चिम बंगाल से चोरी की गयी है। गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चन्दवक पर मु0अ0सं0 48/22 धारा 411/419/420/201/120बी भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। पूरी पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दस हजार रूपये के इनाम देने की घोषण की गयी है।