नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो सप्लायर गिरफ्तार

नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो सप्लायर गिरफ्तार

नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो सप्लायर गिरफ्तार

ब्यूरो प्रयागराज, महावीर 

( प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई गाँजा माफियाओं में मचा हड़कम्प)

नैनी (प्रयागराज) - पुलिस कमिश्नर अमित शर्मा के निर्देश पर  पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी नैनी बृजेश कुमार सिंह के बिछाए जाल में मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का गिरोह एवं उसी वाहन का इस्तेमाल अवैध गांजा सप्लाई में करने वाला एक बड़ा गैंग नैनी पुलिस के हत्थे चढ़ा शुक्रवार को थाना प्रभारी नैनी मय पुलिस बल क्षेत्र की निगरानी में पुराने यमुनापुल की तरफ गए थे की कुछ संदिग्धों पर नजर पड़ी पुलिस को आता देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर ने घेराबंदी कर आनंद यादव पुत्र रामबली निवासी नैनी महेवा उम्र 24 वर्ष, गुलाब भारतीय पुत्र राजाराम निवासी महेवा नई बस्ती उम्र 45 वर्ष, साधु उर्फ रंगलाल पुत्र जगन्नाथ उम्र महेवा नई बस्ती , टिंकू उर्फ रूद्र पुत्र रामचंद्र भारतीय निवासी महेवा पश्चिम पट्टी उम्र 45 वर्ष  को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 32 किलो अवैध गांजा और एक एक्टिवा गाड़ी बरामद हुआ पुलिस अभियुक्तों को थाना परिसर में लाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो बात और भी खुलकर सामने आने लगी अपराधियों ने बताना शुरू किया की गांजे के बड़े व्यवसाय के लिए पहले वह रेकी कर घरों के पास से मोटरसाइकिल चुराते हैं और उसी मोटरसाइकिल से वह अवैध गांजे का व्यवसाय करते हैं क्योंकि उनको यह डर था की पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जब गाड़ी छोड़कर भागेंगे तो उस गाड़ी से उनका नाम सामने नहीं आएगा और वो बच जाएंगे थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने गांजे के अवैध व्यवसायियों को तो पकड़ा ही साथ में एक शातिर बाइक चोरी गैंग का भी बहुत बड़ा खुलासा किया। जिससे चोरी हुई, मोटरसाइकिल उनके मालिकों को मिलेगी तो अत्यंत प्रसन्नता का विषय होगा तथा ऐसे गिरोह पर कार्यवाही से बाइक चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ करने पर यह खुलासा हुआ की अभियुक्त आनंद ने स्प्लेंडर बाइक को महेवा पश्चिम पट्टी में एक घर के पास से चुराया था। और प्लेटिना बाइक को अभियुक्त गुलाब व साधु ने जार्जटाउन थाना क्षेत्र से चुराया था। अपराधियों पर अवैध गांजा सप्लाई एवम बाइक चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।