जौनपुर/चंदवक, वेदी पूजा डाला छठ महापर्व आज....

जौनपुर/चंदवक, वेदी पूजा डाला छठ महापर्व आज....

जौनपुर/चंदवक,  वेदी पूजा डाला छठ महापर्व आज....

चंदवक गोमती नदी पुल के पास ब्रती महिलाओं का ताता डाला छठ की पूर्व संध्या पर ब्रती महिलाओं ने घाट पर पहुंच बनाइ गई बेदी सूर्य संध्या की पूजा अर्चना की।
इस दिन ब्रती महिलाओं ने जलाशय मे पांरपरिक प्रथा को पूजा की वेदी पर पांरपरिक सिन्दूर फल फूल जल चढा़या जाता हैं।
शाम को घाट पर महिलाओं ने छठ मैय्या की गीत गाते घर  की ओर प्रस्थान की गीत को गाके माहोल को भक्ति विभोर ओतप्रोत हो गया।
देर रात्री महिलाओं ने गुड़ का खीर तथा पुडी़ का भोग लगाकर खरना की पूजा।
इसके साथ ही सप्तमी तिथि को उदीयम सूर्य को अघृर्य देंने के बाद पारण होने तक निर्जला ब्रत प्रारंभ हो गया ब्रत का माहोल अघर्द दस नवम्बर दिन बुधवार शाम डूबते सूर्य को दिया जाएगा ।
बाजारों  सहित जनपद के अन्य गांवों बढे़ ही धूमधाम से बनाया गया।
 संवाददाता  विजय प्रताप टाइम्स
सुनील कुमार यादव
चंदवक जौनपुर