जौनपुर/विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाई हुनर बाजी
जौनपुर/विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाई हुनर बाजी
विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब क्षितिज द्वारा वन डे वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के अंतर्गत पीस पोस्टर कांटेस्ट का कार्यक्रम दिनांक 30 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को कराया गया बता दे आपको 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है बच्चों ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाएं पीस पोस्ट के माध्यम से बच्चों ने शांति व विश्व एकता को बखूबी दर्शाया बता दे आपको अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई वह सराहना किए बता दे आप उन्होंने कहा कि बच्चों के इस प्रयास से शांति और एकता के माध्यम को हमें पूरे विश्व में अपनाना चाहिए कॉलेज के प्रिंसिपल श्वेता राय ने बच्चों को पोस्टर बनाने के नियम और शर्तें के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जोन चेयरमैन अजय प्रताप पाल ने बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर को देखकर कहा कि केवल बच्चों को बताने की जरूरत होती है सारी कला तो उनके अंदर ही होती है सिर्फ उनको थोड़ा सा उत्साहित करना पड़ता है , बच्चों ने यह कार्यक्रम कर लगाया चार चांद दिखाई अपने अंदर की हुनर बाजी। बता दे आपको मौके पर कार्यक्रम संयोजक लायन दीप सिंह कार्यक्रम संयोजक लायन अजय प्रताप पाल अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू (जैकी) सचिव लायन प्रदीप सिंह कोषा अध्यक्ष लॉयन अजीत सुनकर आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे। रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स
