फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टर से पैसा वसूलने की कोशिश तथा पत्नी की मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने का डॉक्टर ने लगाया आरोप

फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टर से पैसा वसूलने की कोशिश तथा पत्नी की मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने का डॉक्टर ने लगाया आरोप

फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टर से पैसा वसूलने की कोशिश तथा पत्नी की मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने का डॉक्टर ने लगाया आरोप

 जेसीस चौराहे पर स्थित बी. के. बंगाली डॉक्टर का आरोप है कि मेरी क्लीनिक पर चार व्यक्ति आय जिसमें से अपना नाम अभिषेक मौर्य और सत्यम प्रजापति बताएं जिसमें से एक व्यक्ति विजय प्रताप टाइम्स का संपादक बताया और विज्ञापन के नाम पर पैसे मांगने लगे तो मैने कहा मेरे पास अभी पैसे नहीं है फिर कभी आएगा तो आपको विज्ञापन दे देंगे मेरा बहुत छोटा सा क्लीनिक है पूरे दिनभर 200/ ₹300 मात्र कमाता हूं आज मेरे पास पैसे नहीं है,
फिर वहा से चारो आदमी चले गए फिर एक हफ्ते बाद मेरे क्लीनिक पर आए और फिर से वही बात उन्होंने कहा कि यह विजय प्रताप टाइम के संपादक है आपके यहां इतने बड़े चैनल के संपादक आए हैं तो आज कुछ पैसे दे दीजिए ज्यादा नहीं 1000 /2000 ही दे दीजिए तो मैंने उनको साफ साफ मना कर दिया मैं पैसे अभी नहीं दे पाऊंगा तो चारों लोग मुझे डराने और धमकाने लगे कि मैं सीएमओ ऑफिस में तुम्हारी शिकायत कर दूंगा नहीं तो पैसे दे दो तो मैंने कहा मेरी शिकायत आप कर सकते हैं मैं कोई फर्जी डॉक्टर नहीं हूं मेरे पास सारे डाक्यूमेंट्स हैं उसके बाद वहां से सब लोग चले गए और मेरी पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोन करके बदतमीजी करने लगे जिससे मेरी पत्नी पूरी तरह से डर गई उसके बाद डॉ बीके बंगाली ने स्वयं का वीडियो बनाकर वायरल किया और वीडियो में डॉक्टर ने पूरी बात बताएं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात है कि प्रशासन इस पर कितना संज्ञान लेता है फर्जी न्यूज़ संपादक व अन्य चैनल से बताने वाले के लोगों पर कार्रवाई होती है या नहीं

विजय प्रताप टाइम्स