सावन के अंतिम सोमवार को बाबा नागेश्वर नाथ कांवरिया संघ द्वारा बाबा नागेश्वर का महा भंडारा एवं जलाभिषेक किया गया
सावन के अंतिम सोमवार को बाबा नागेश्वर नाथ कांवरिया संघ द्वारा बाबा नागेश्वर का महा भंडारा एवं जलाभिषेक किया गया
सन् 2008 से लगातार बाबा नागेश्वर नाथ कांवरिया संग बाबा नागेश्वर नाथ का प्रतिवर्ष मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल से गंगाजल लाकर बाबा नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया गया |
इसी क्रम मे बाबा नागेश्वर नाथ कांवरिया संग ने एक विशाल कांवरिया का जत्था
बाबा नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक और महा भंडारे का आयोजन किया|
हजारों की संख्या में कांवरियो ने विंध्यवासिनी धाम जाकर जल लाया और बाबा नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किये
और महा भंडारे एवं जागरण के रूप में कार्यक्रम को आयोजित करके हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया|
बाबा नागेश्वर धाम जौनपुर जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दक्षिण तरफ रामपुर ब्लाक के अंतर्गत पट्टी किरतराय ग्राम पंचायत नंगेसरा गांव में स्थित है
यह तकरीबन हजारों वर्षों पुराना है आज भी यहां सावन के महीनों में हजारों श्रद्धालुओं ने समय समय पर आके बाबा नागेश्वर नाथ का पूजन दर्शन किया|
रिपोर्टर- आनन्द कुमार मौर्य जौनपुर
