इतिहास में पहली बार, स्थापित एवं विस्थापित क्षत्रिय महासम्मेलन संपन्न
बदलापुर पड़ाव अकबर पैलेस में इतिहास में पहली बार ऐसा सम्मेलन किया गया
यमदग्नि ऋषि की पावन धरती जनपद जौनपुर में बदलापुर पड़ाव अकबर पैलेस में इतिहास में पहली बार ऐसा सम्मेलन किया गया जिसमें हिंदुस्तान की महान विभूतियों का आगमन हुआ,जिसका आयोजन क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डॉ.जय सिंह राजपूत द्वारा आयोजित,स्थापित एवं विस्थापित,अगड़े पिछड़े,भूले बिसरे क्षत्रिय बंधुधों का सफल आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज भवन मेढ़ावां नरेश राणा सूबेदार सिंह चौहान ने अपने संबोधन द्वारा लोगों को अवगत कराया की सभी क्षत्रिय एक हैं,हमें राजनीतिक पार्टियों ने ही कमजोर करने के लिए अगड़ा पिछड़ा भले ही साबित करने का काम किया है परंतु हम संकल्प लेते हैं कि सबको संगठित करके ही दम लिया जाएगा, विशिष्ट अतिथि डॉ.राज सिंह शेखावत अहमदाबाद ने कहा कि आज भले ही हमारी उपेक्षा की जा रही है परंतु जिस दिन सभी क्षत्रिय संगठित हो जाएंगे उस दिन सरकार हमारी होगी, अ०भा०क्ष० महासभा रा० अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा द्वारा यह कहा गया कि क्षत्रिय कोई छोटा बड़ा नहीं है,विपरीत परिस्थितियों के नाते भले ही उन्हें क्षत्रिय समाज की मुख्य धारा से अलग किया गया हो, डॉ.दिनेश सिंह (बब्बू) द्वारा अपने संबोधन में अवगत कराया गया कि विस्थापित चौहान क्षत्रिय समाज के ही अंग है और इनका बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है, इसी कड़ी में पूर्व विधायक मो०अरशद खान ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जब-जब देश पर आपत्ति आई है तब तब क्षत्रियों ने मोर्चा संभाला है भले ही आज उन्हें स्थापित स्थापित,छोटा बड़ा बनाकर उन्हें बांटने का काम किया गया, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता डॉ संगीता सिंह बिसेन अपने संबोधन में कहा कि समय रहते सभी क्षत्रिय को एक हो जाने की आवश्यकता है, मेवाड़ी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि आज तक स्थापित राजपूत विस्थापित राजपूतों को केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपना कहा लेकिन उनसे सामाजिक संबंध बनाने में कतराते रहे हैं, क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रंथ के लेखक ठा.आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर क्षत्रिय राज्य संवर्धन करना है तो सभी क्षत्रियों को गले से गले लगाना होगा, इस अवसर पर संदीप सिंह चौहान, दुर्ग विजय सिंह, डॉ अनंत कुमार सिंह,कृष्ण मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.डॉ शिवराम सिंह चौहान द्वारा किया गया,संचालन क्षत्रिय विकास संस्था के महामंत्री बीपी सिंह परमार द्वारा किया गया।
संवाददाता, अनिल कुमार आर्या
