प्रयागराज हत्याकांड:अखिलेश यादव के साथ वायरल हुआ फोटो
प्रयागराज हत्याकांड: विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को घेरा है। अखिलेश यादव की प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी के साथ फोटो को लेकर सीएम ने उनसे जवाब मांगा है।
आपने पेशेवर अपराधियों को संरक्षण दिया
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा, ''प्रयागराज की पूरी घटना का साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रही है। आप कह रहे हैं कि सब फोटो खिंचा लेते हैं। ये कहकर आप बच नहीं सकते हैं। आप साथ खड़े हैं और साथ मिला रहे हैं। इससे आप मुकर नहीं सकते हैं।"
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "आप पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देंगे। उनको शह देंगे और फिर कहेंगे कि हम इनको नहीं जानते तो ये नहीं चलेगा। मैं पछता हूं कि राजूपाल की हत्या के समय ये पेशेवर किसके संरक्षण में थे। किसने इनको एमपी और एमएलए बनाया?"
अखिलेश यादव के साथ वायरल हुआ है फोटो
प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर में साजिशकर्ता बताए जा रहे सदाकत खान की अखिलेश यादव के साथ एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। फोटो को लेकर भाजपा अखिलेश यादव को घेर रही है। दूसरी ओर अखिलेश इसे एक आम तस्वीर बता रहे हैं, जैसे किसी भी नेता के साथ खिंचाई जाती है|
