बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली..
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली..
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र में बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। विवरण में बताया गया है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बगधरी गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र शिव मूरत यादव उम्र लगभग 25 वर्ष गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे अपनी बाइक से घर का सामान खरीद कर वापस जा रहा था की एक बाइक पर सवार तीन लोग जो अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे। प्रदीप को तमंचे से लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और भाग कर मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
