आजादी के अमृत महोत्सव को साकार करता सिराजेहिंद जौनपुर का उदीयमान लोककलाकार अर्पितसिंह
आजादी के अमृत महोत्सव को साकार करता सिराजेहिंद जौनपुर का उदीयमान लोककलाकार अर्पितसिंह
जनपद के सिरकोनी खरचनपुर गांव के सोंधीमाटी की महक से सराबोर युवा कलाकार अर्पितसिंह "आजादीकाअमृतमहोत्सव"के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशल प्रतिभागिता से उच्चकोटि का प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया है। इस उदीयमान कलाकार को सफलता की शुभकामना देने वालों में अपार खुशी देखी जा रही है।
