सुरक्षा को ध्यान में रखकर उप जिला अधिकारी, सी,ओ ,केराकत ने की पीस कमेटी की बैठक,
सुरक्षा को ध्यान में रखकर उप जिला अधिकारी, सी,ओ ,केराकत नेकी पीस कमेटी की बैठक,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना प्रांगण में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एस,डी,एम केराकत ने प्रधानों को यह निर्देशित किया की मंदिर और मस्जिद पर कोई लाउडस्पीकर नहीं लगाएगा ,कल शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के वक्त प्रशासन मुस्तैदी के साथ अराजक तत्वों पर निगाह रखेगी जो भी व्यक्ति अराजक तत्व के रूप में मिलेगा उसके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमण को लेकर एस,डी,एम, सी,ओ व चंदवक थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में चंदवक की पूरी फोर्स के साथ चंदवक बाजार में फ्लैग मार्च कर यह जाना की सड़क पर कोई अतिक्रमण कारी तो अपनी दुकाननही लगाया है, निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोई ऐसी चीज संज्ञान में नहीं आई जिसको लेकर वह कोई दिशा निर्देश दे सकें।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स