गांव वालों को मिला रोजगार, पोखरी सुंदरीकरण

गांव वालों को मिला रोजगार, पोखरी सुंदरीकरण

गांव वालों को मिला रोजगार, पोखरी सुंदरीकरण

 ब्यूरो चीफ, अर्जुन

वाराणसी/ हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि यह मामला उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर विकासखंड धर्मापुर सरैया का है जिसमें अभी तक सिर्फ कागजों पर काम होता रहा लेकिन जमीन पर कोई काम दिखाई नहीं दिया ग्राम सरैया के तलाब(पोखरी) सुंदरीकरण को लेकर नरेगा द्वारा काम कराया जा रहा है जोकि ग्राम प्रधान कैलाश नाथ, मेठ भोलानाथ मौर्य ग्राम प्रधान सदस्य फूलन देवी व अन्य लोगों के निगरानी में हो रहा है  जिसे गांव वालों को मजदूरी करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ रहा है गांव वाले इनका शुक्रगुजार कर रहे हैं ग्राम सरैया के गांव वालों को जीने खाने के लिए नरेगा का मिलकर उन लोगों को एक नया रोजगार मिला गांव वालों का कहना है कि पूर्व प्रधान का कोई अता पता नहीं चला इससे पहले पूर्व में रहे पूर्व प्रधान कैलाश नाथ के द्वारा इस काम को चालू कराया गया था उसके बाद अब जाकर चालू हुआ है इससे हम लोगों में जिन्हें खाने का एक जरिया बना हम प्रधान का शुक्रगुजार करते हैं