खाकी फिर हुई शर्मसार, हैवान दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, युवती ने खाया जहर
खाकी फिर हुई शर्मसार, हैवान दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, युवती ने खाया जहर
वाराणसी. जिले के सारऩाथ क्षेत्र के पुरानापुल पुलिस चौकी के प्रभारी पर एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। युवती ने आरोप लगाने के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिा। घटना की जानकारी होते ही युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के अनुसार चौकी प्रभारी पुराना पुल संग्राम सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में अत्यधिक विलंब करने में ACP सारनाथ ऑफिस अटैच। SO सारनाथ अर्जुन सिंह लाइन हाजिर।
दोनो पुराने परिचित रहे
इस मामले में युवती की मां ने पुलिस को बताया है कि पुरानापुल चौकी प्रभारी संग्राम सिंह यादव उनकी बेटी के पुराने परिचित हैं। उन दोनों में अक्सर बातचीत होती रहती थी। पुलिस चौकी प्रभारी यादव ने बेटी से शादी रचाने का वादा किया था। लेकिन हाल के दिनों में उसने बेटी से बातचीत करना बंद कर दिया था। पीड़ित बिटिया की मां के अनुसार बेटी ने जब चौकी प्रभारी को शादी का वादा याद दिलाया तो वह उसे धमकाने लगा। इससे वो काफी दुखी हुई और शुक्रवार की रात जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गा। युवती की मां ने बताया कि ये पूरी बात सारनाथ थाना प्रभारी और वरुणा जोन के अफसरों से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी विभागीय और कानूनी कार्रवाई
इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त (हेडक्वार्टर/क्राइम) संतोष कुमार सिंह का कहना है कि 28 वर्षीय युवती ने पुरानापुल चौकी प्रभारी पर आरोप लगाए हैं। एसीपी सारनाथ को घटना की जांच सौंप दी गई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारीसंग्राम सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। अब विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ विधिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
