गरीब एवं विधवा महिला के हक के लिए सदैव तत्पर रहती हैं डॉ अंजना सिंह
गरीब एवं विधवा महिला के हक के लिए सदैव तत्पर रहती हैं डॉ अंजना सिंह
गरीब एवं विधवा महिला के हक के लिए एवं उसको आवास एवं जमीन दिलाने के लिए अपनी भगवा वाहिनी टीम के साथ डा अंजना सिंह ने डीएम से बात की बताते चलें कि पिछले 4 साल से आवास एवं जमीन के लिए भटक रही सरोजा देवी (चांदपुर) को डॉ अंजना सिंह ने डीएम से मिलवाया और उसकी परिस्थितियों से अवगत कराया महिला गरीब है और विधवा भी साथ - साथ चार बच्चे है उसे रहने के लिए आवास और जमीन नहीं है आवास दिलवाने के नाम पर सभासद द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं महिला पैसे देने में असमर्थ है डीएम ने अंजना सिंह को आश्वासन देते हुए महिला को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया ! इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा के डॉ रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह सुधीर सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
