15 अगस्त तक किला में नहीं लगेंगे टिकट,(निशुल्क)

15 अगस्त तक किला में नहीं लगेंगे टिकट,(निशुल्क)

15 अगस्त तक किला में नहीं लगेंगे टिकट,(निशुल्क)

रिपोर्ट, विजय प्रताप टाइम्स 

जौनपुर । आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यटकों को सहूलियत देते हुए शाही किले में टिकट निःषुल्क कर दिया गया है । यह विशेष छूट पांच से 15 अगस्त तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से दी गई है । यहां पर रोजाना करीब 500 की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के तहत जिले का शाही किला आता है । यहां पर विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 300 रुपये तो भारतीयों को कैश काउंटर से टिकट 25 रुपये में मिलता है । भारतीयों को आनलाइन अनुमति दी जाती है । ज्ञात टिकट लेने पर यह 20 रुपये में मिलता है । यहां कैश काउंटर पर मिलने वाला टिकट कोरोना के समय से ही बंद चल रहा है । ऐसे में किला घूमने आने वाले मोबाइल से आनलाइन टिकट बुक करते हैं । बुक करके न आने पर वह किला के बाहर दुकानदारों से आनलाइन टिकट कराकर अपने मोबाइल में लेते हैं । फिर उसको अंदर किला के प्रवेश द्वार पर चेक किया जाता है । विभाग की मानें तो आजादी के दिन करीब एक हजार सैलानी आते हैं , फिर अंदर जाने की हों कि नगर में गोमती तट पर स्थित इस किले का निर्माण फिरोज शाह ने 1362 में कराया था । इस किले का भीतरी फाटक 26.5 फीट ऊंचा व 16 फीट चौड़ा है । केंद्रीय फाटक 36 फीट ऊंचा है । इसके ऊपर एक विशाल गुंबद बना है । वर्तमान में इसका पूर्वी द्वार व अंदर की तरफ मेहराबे आदि है , जो इसकी भव्यता की गाथा को बताते हैं । इसके सामने के शानदार फाटक को मुनीम खां ने सुरक्षा की दृष्टि से बनवाया था तथा इसे नीचे व पीले पत्थरों से सजाया गया था । अंदर तुर्की शैली का हमाम एवं एक मस्जिद भी है । किले से गोमती नदी एवं नगर का मनोहर दृश्य दिखाई देता है । इब्राहिम बरबक की तरफ से बनवाई गई मस्जिद की बनावट में हिंदू व बौद्ध शिल्प कला की छाप है । पांच से 15 अगस्त तक शाही किला में घूमने आने वाले पर्यटकों का किसी प्रकार का टिकट नहीं लगेगा । यह निर्णय आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए लिया गया है । फिलहाल आफलाइन टिकट का कैश काउंटर बंद चल रहा है , केवल आनलाइन टिकट चल रहा है ।