लोहिया पार्क मार्निंगवाकर क्लब का हुआ आगाज
लोहिया पार्क मार्निंगवाकर क्लब का हुआ आगाज
जौनपुर । प्रात: कृषि भवन परिसर स्थित लोडिया पार्क में लोहिया पार्क मार्निंग वाकर क्लब का गठन किया गया। रमेश चन्द्र बनवाल को सर्व सम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में रविन्द्र कुमार सिंह ने रमेश चन्द्र बरनवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिस का समर्थन गोपाल अस्थाना कालीकुती जौनपुर ने किया !
इस अवसर पर पार्क में उपस्थित सभी लोगो ने माला फूल पड़नाकर रमेश चन्द्र बरनवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हामेन्द्र - प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष) टी. डी. कालेज जौनपुर, रवीश कुमार सिंह, कमलेश कुमार यादव, अजय इवे, परमल पान्डेय, योगाचार्य अमरनाथ, रमेश सिंह (राम), विनोद सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशान्त सिंह, एस. के सिंह, नन्हे सिंह आदि उपस्थित थे।
